Maharajganj

दावत खाकर लौट रहे कैंपियरगंज के दो दोस्तों की रेलवे क्रासिंग के पास खून से लथपथ मिली लाश


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 
फरेंदा-बृजमनगंज मार्ग पर गणेशपुर रेलवे क्रासिंग के पास रविवार की आधी रात कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के दो दोस्तों की खून से लथपथ लाश मिली। बगल में बाइक भी पड़ी थी। फरेंदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। फरेंदा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गोरखपुर जनपद के ग्राम सभा सूरस थाना कैंपियरगंज निवासी ऋषिकेश पुत्र धर्मदेव व राहुल शर्मा पुत्र रमेश गांव के अन्य दोस्तो के साथ बृजमनगंज क्षेत्र में रविवार की रात को दावत खाने गये थे। आधी रात को सुनील राहुल के परिजनों को फोन कर बताया कि दोनों गंभीर रूप से जख्मी हालत में गणेशपुर रेलवे क्रासिंग के पास पड़े हैं। परिजन रात में ही घटना स्थल के लिए रवाना हुए लेकिन तब तक फरेंदा पुलिस दोनों को इलाज के लिए सीएचसी फरेंदा ला चुकी थी। जहां डॉक्टरों ने दोनों को यह कहते हुए मृत घोषित कर दिया था कि इनकी पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक ऋषिकेश के भाई आशुतोष ने फरेंदा पुलिस को  तहरीर देकर बताया कि दोनों की मौत हादसे में नही हुई है बल्कि उनकी हत्या की गई है। आशुतोष के मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति के परिवार से उनकी चुनावी रंजिश है। उसी परिवार का एक युवक ऋषिकेश व राहुल को बहला फुसला कर बृजमनगंज क्षेत्र में दावत खिलाने के नाम पर ले गया गया। आरोपित के साथ उसके दस साथी भी थे। वही सब रंजिश के तहत हॉकी, डंडा से पीट बेरहमी से हत्या किए हैं। वही फरेंदा पुलिस इस घटना को एक्सीडेंट मान कर भी चल रही है। इस मामले में फरेंदा थाना के प्रभारी निरीक्षक दिनेश दत्त तिवारी ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट से मौत की वजह का पता चलेगा। सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील